हरियाणा : फरीदाबाद में चार पुलिसकर्मियों सहित 943 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा


चंडीगढ़,)। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के साथ कोरोना योद्धाओं के संक्रमित होने से चिंता बढ़ रही है। राहत की बात यह है कि अब सिरसा तीसरे जिले के रूप में कोरोना मुक्त हो चुका है। इससे पहले अंबाला व यमुनानगर कोरोना को हरा चुके हैं। वहीं फरीदाबाद में चार पुलिसकर्मियों के संक्रमित मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। संक्रमित पाए गए कर्मियों में दो एसपीओ और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं।


मंगलवार को 15 नए मरीजों में फरीदाबाद में 9, सोनीपत व महेंद्रगढ़ में 2-2, जींद व करनाल में 1-1 एक संक्रमित शामिल है। ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह आंकड़ा 600 को पार कर चुका है। सिरसा में 2 मरीजों के ठीक होते ही जिला कोरोना हराने वाली सूची में शामिल हो गया, जबकि पानीपत में एक मरीज ठीक होकर घर लौटा। हालांकि प्रति 10 लाख पर संदिग्धों की जांच का आंकड़ा भी 3220 को छू गया है।


प्रदेश में कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेने की संख्या बढ़कर 81618 हो गई है, जिसमें से 76202 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4474 की रिपोर्ट का इंजतार है। फिलहाल प्रदेश में 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 943 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 211, फरीदाबाद में 159, सोनीपत में 139, झज्जर में 90, नूंह में 65, अंबाला में 42, पलवल में 39, पानीपत में 38, पंचकूला में 25, जींद में 21, करनाल में 20, रोहतक में 12, महेंद्रगढ़ में 10, रेवाड़ी में 9, सिरसा, फतेहाबाद, व यमुनानगर में 8-8, हिसार में 7, भिवानी में 6, कैथल में 5, चरखी-दादरी में 4, कुरुक्षेत्र में 3 संक्रमित मरीज हैं।


14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 601 हो गया है। इनमें गुरुग्राम में 114, सोनीपत में 93, फरीदाबाद में 77, नूंह में 60, झज्जर में 53, अंबाला में 40, पलवल 36, पानीपत में 31, पंचकूला में 23, जींद में 15, करनाल में 9, सिरसा व यमुनानगर में 8-8, रोहतक व महेंद्रगढ़ में 4-4 भिवानी और हिसार में 3-3, कैथल, कुरुक्षेत्र में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें