स्वास्थ्य विभाग ने टीवी के रोगियों को खोजने के लिए अभियान चलाया


भास्कर समाचार सेवा
नहटौर।
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर घर-घर जाकर टीबी के रोगियों को खोज रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 25 टीमों का गठन किया गया है।
प्रदेश के साथ नहटौर नगर में भी सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान 24 फरवरी से पांच मार्च तक चलेगा। शुक्रवार से स्वास्थ्य विभाग अब घर-घर जागर क्षय यानि टीबी के रोगियों की खोज कर रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आशीष आर्य ने बताया कि नगर में टीबी के रोगियों को खोजन के लिए 25 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों के लिए पांच सुपरवाईजर भी बनाए गए हैं। टीबी रो‌गी मिलने पर लैब टैक्नीशियन द्वारा स्क्रीनिंग कर सैंपलों की जांच भी की जाएगी। इसके लिए दो लैब टैक्नीशियन का भी चयन किया गया है।

खबरें और भी हैं...