कोविड टीकाकरण की स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां अंतिम दौर में

पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का होगा टीकाकरण

मैनपुरी- जिले में पहले चरण में कोविड़ टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा टीकाकरण में लगे प्राइवेट पैरामेडिकल स्टाफ का होगा। वैक्सीन स्टोर करने के लिए चयनित 18 जिलों में मैनपुरी भी शामिल है। सीएमओ कार्यालय में कोरोना वैक्सीन स्टोर करने की व्यवस्थाएं भी कर ली गईं हैं। यहीं से वैक्सीन कैरियर के जरिए पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना के टीके लगाए जाएंगे।

जिले में कोरोना के टीकाकरण की तैयारियां अंतिम दौर में चल रहीं है। गत दिनों लखनऊ से अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के सीएमओ को दिशा निर्देश जारी किए थे। राज्य स्तर का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अब जिला और ब्लॉक स्तर का प्रशिक्षण कराया जाएगा। यह प्रशिक्षण 25 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने और माइक्रो प्लान तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ डा0एके पांडेय के अनुसार, जिले में कोरोना की कोल्डचेन तैयार करने का काम 80 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। पूरे प्रदेश के 18 जिलों में कोल्डचेन तैयार हो रही है, जिसमें मैनपुरी भी शामिल है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.राकेश कुमार
जिले व ब्लॉक स्तर पर होगी ट्रेनिंग

कोरोना के टीकाकरण के लिए सरकारी और प्राइवेट पैरामेडिकल स्टाफ के डाटा फीडिंग का काम पूरा हो गया है। इस स्टाफ को वैक्सीनेशन के मास्टर ट्रेनरों द्वारा ट्रेनिंग देने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। यह अभियान पोलियो की तर्ज पर चलेगा। अभियान के लिए सारी प्लानिंग अंतिम चरण में है।

15 कोल्ड बॉक्स, 250 वैक्सीन कैरियर आए

-कोरोना वैक्सीन स्टोर करने के लिए सीएमओ कार्यालय में स्टोर हाउस बनाया गया है। जहां पर दो बड़े फ्रीजर, 15 कोल्ड बॉक्स और 250 वैक्सीन कैरियर शासन स्तर से उपलब्ध करा दिए गए हैं। वैक्सीन लखनऊ से आगरा पहुंचेगी और वहां से मैनपुरी आएगी। जहां से यह वैक्सीन किन जिलों में ट्रांसफर होगी। इसका फैसला अगले सप्ताह हो जाएगा।

डा. एके पांडेय सीएमओ
पहले चरण में सरकारी, प्राइवेट पैरा मेडिकल स्टाफ का टीकाकरण होगा। जिला, ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग होगी। जिले में वैक्सीन स्टोर करने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...