स्वास्थय रहना हरेक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी: डॉ. राजीव त्यागी-वेंक्टेश्वरा में ‘हैल्थ फॉर यूनिवर्स’ विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार एवं जागरूकता रैली


मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान एवं विम्स मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में डब्ल्यूएचओ द्वारा आयोजित विश्व स्वास्थय दिवस पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, इसके साथ ही संस्थान के डॉक्टर्स एवं छात्र-छात्राओं ने परिसर में लोगों को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थय जागरूकता रैली निकालकर स्वास्थ रहने के टिप्स दिए। आयोजित डिबेट/क्विज प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ. सीवी रमन केन्द्रीय सभागार में विश्व स्वास्थय दिवस पर ‘हैल्थ फॉर यूनिवर्स’ विषय पर आयोजित एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार एवं जागरूकता रैली का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति डॉ. पीके भारती, डॉ. एनके कालिया, डॉ. एएस ठाकुर, डॉ. बीएन सिंह आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि विम्स मेडिकल कॉलेज, ग्रामीण, दुर्गम एवं पिछले क्षेत्रों के साथ अन्तोदय तक सस्ती एवं विश्वस्तरीय स्वास्थ सेवाए देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने कोरोना की पहली एवं दूसरी भयावह लहर में भी सबसे कम मृत्यु के साथ पाँच हजार से अधिक लोगों को निशुल्क उपचार देकर ठीक करने का काम किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे, मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके कालिया, डॉ. सचिन अहलावत, डॉ. ऐना ब्राउन, डॉ. दिपाली गुप्ता, डॉ. महानतेश, डॉ. अमितेश, डॉ. रवि शास्त्री, डॉ. अतुल वर्मा, डॉ. बीबी बोरा, डॉ. इकराम ईलाही, डॉ. गोपाल यादव, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. प्रतीक, मेरठ परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें