उत्तराखंड के आपदा क्षेत्र में राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश

देहरादून। भारी बारिश और बादल फटने की आपदा से प्रभावित उत्तराखंड में राहत कार्य में जुटा एक हेलीकॉप्टर बुधवार को क्रैश हो गया। यह हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी में आराकोट के बारिश से प्रभावित मोल्डी गांव में दुर्घटनग्रस्त हुआ।

उल्लेखनीय है कि आपदा राहत सामग्री बांटकर मोरी से मोल्डी गांव पहुंचते समय तार से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। दुर्घटना के समय दो पायलट और एक स्थानीय व्यक्ति हेलीकॉप्टर में सवार थे। फिलहाल तीनों लापता बताए जा रहे हैं। इस सूचना पर उत्तरकाशी जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

बादल फटने के बाद हुआ था हादसा

बता दें, बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तराखंड में भारी नुकसान हुआ है. यहां के आठ जिलों में त्राहि त्राहि मची है. कई जगह बादल फटने के बाद कोहराम मचा हुआ है तो कई जगह भूस्खलन से पहाड़ टूट कर सड़कों पर गिर रहे हैं. उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में रविवार को बादल फट गया था. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

आपदा प्रबंधन के सचिव एस ए मुरुगेसन ने बताया कि उत्तरकाशी के मोरी तहसील में बादल फटने से 17 लोगों की मौत हो गई. राहत और बचाव कार्य चल रहा है. इससे पहले सोमवार को वित्त सचिव अमित नेगी, महानिरीक्षक (आईजी) संजय गुंज्याल और उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) आशीष चौहान ने अरकोट में हालात का जायजा लिया.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें