यहाँ तो ग्राहकों को बैंक के बाहर बितानी पड रही है रात ?

बैंक मे आधार की फीडिंग व पैसा निकालना अब आसान नही

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच । विकास खंड नवाबगंज के इलाहाबाद बैंक में आधार नम्बर की फीडिंग ,पैसा निकालने  के लिए दिन में अधिक भीड़ का सामना न करने वाले उपभोक्ता रात के 10 बजे से ही लाईन लगा देते है अपनी बारी के लिए लाइन लगा देते हैं कि सुबह हमें भीड़ का सामना न करना पड़े । उसी प्रकार पैसा निकालने वालों की भी काफी लंबी लाइन बनी रहती है गौरतलब है कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार द्वारा उज्वला गैस  उपभोक्ताओं के खाते में सरकार की आर्थिक सहायता राशि का आवंटन  किया गया है

इसका पैसा निकालने के लिए सुबह से ही उपभोक्ता लाइन में अपनी बारी का इंतजार करने के लिए लग जाते हैं सबसे बड़ी बात है कि बाबागंज में एक मात्र सरकारी बैंक इलाहाबाद है जिसमें वेतन, मनरेगा मजदूरी का पैसा , ग्राम विकास का धनराशि,किसानों का विभिन्न योजनाओं से संबंधित पैसा आदि निकालने के लिए लोग रात में ही लाइन लगा देते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण बीती रात 10:00 बजे लालटेन जलाकर इलाहाबाद बैंक के दरवाजे के नीचे फर्श पर चादर बिछा कर लेट जाते हैं।

इस संबंध मेंग्रामीण धर्म राज वर्मा, अशोक पाठक, मंजू गुप्ता, सुनीता वर्मा, माधुरी गुप्ता आदि का कहना है कि बैंकों की लम्बी लाईन व भीड़ देख बैंक के अंदर जाने की हिम्मत नही करती हैं लेकिन गैस का पैसा निकालने के लिए लाइन में लगना मजबूरी है नहीं तो गैस का पैसा6 नही मिलेगा ऐसा गैस एजेंसी वाले कहते हैं या अपने पास से गैस रिफिल कर लो जब पैसा आयेगा तो निकाल लेना ।इतना ही नहीं बहुतो का आधर नम्बर खाता में फिड नही है जिसके कारण खाते में पैसा नही आ रहा है।

खबरें और भी हैं...