
क़ुतुब अन्सारी
बहराइच l बारिश का सीजन चालू हो चुका है तथा लाकडाउन के चलते सुदूर पर्यावरण भी स्वच्छ हो चुका है। आज सुबह से ही बादलों की आवाजाही लगी हुई है। इसी बीच प्रातःकाल 2 बजे के करीब शहर के प्रकृति परिवार की टीम पर्यावरण के अद्भुत नजारों को अपने कैमरों मे कैद कर रही थी तभी टीम के सदस्य व फोटोग्राफर हिमांशु गुप्ता उर्फ सौरभ ने सिरसिया के नजदीक हिमालय पर्वत श्रेणी के पहाडों का मनमोहक दृश्य अपने कैमरे में कैद कर लिया।
हिमांशु टीम के पर्यटन सलाहकार भी हैं व देश भर में उपस्थित पर्वतीय तथा अन्य मनमोहक क्षेत्रों का भ्रमण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि काजीकटरा इलाके में टीम उपस्थित थी। सुबह से ही हवा चल रही थी व कहीं कहीं बादल व विदेशी पक्षी दिख रहे थे जिनकी फोटो हम अपने कैमरों से खींच रहे थे तभी यह मनमोहक दृश्य हमने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
टीम के प्रमुख अर्चित मिश्रा ने बताया कि बहराइच, नेपाल जो पर्वतों का देश है उससे जुड़ा है लाक डाउन के कारण पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली सभी गतिविधियों पर अंकुश है जिसके चलते प्रदूषण घटने से परिवेश व सम्पूर्ण प्रकृति काफी स्वच्छ हो चुकी है जिससे कई सूदूर स्थित हिमालय पर्वत श्रृंखला के पहाड़ हमें नजर आ रहे। यह घाटियां पडोसी जिले श्रावस्ती के क्षेत्र तक भी फैली हैं।
ऐसी ही घटनाएं देश के अन्य कोनों मे भी घटित हो रही जहां कई दृश्य दशको बाद दिख रहे।










