दिल्ली में दो-तीन दिन से बहुत सारे जगहों पर आगजनी और पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। चारों तरफ नफरत का माहौल बना हुआ है। इस नफरत के पीछे कारण कोई भी हो लेकिन सच यही है कि अब तक 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी और कम से कम 200 लोग घायल है। कई जगहों पर धारा 144 लागू है। दिल्ली पुलिस और सशस्त्र बल दिल्ली में हालात काबू में लाने की कोशिश कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर चारों तरफ मुसलमान और हिंदू दोनों अपने-अपने घायल और मारे गए लोगों की तस्वीरें डाल रहे हैं। इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बूढ़ा मुसलमान मुस्लिम वेशभूषा में हिंदुओं के बीच से जाता दिख रहा है। जिस तरह का माहौल दिल्ली में है उसे देखकर कोई भी यह सोचेगा कि वह मुसलमान सुरक्षित नहीं है।
लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि किसी भी हिंदुओं ने उस वृद्ध मुसलमान को परेशान नहीं किया। यहां तक कि कई हिंदुओं को रास्ता दे रहे हैं ताकि वह सुरक्षित जा सके।
यह रहा वह वीडियो।
https://twitter.com/SwamiGeetika/status/1232259054505885698
इस वीडियो को चारों तरफ शेयर करते हुए ट्विटर पर लोग हिंदुओं के बड़े दिल की तारीफ कर रहे हैं। जिस समय बरखा दत्त राणा अय्यूब जैसे लोग दंगा भड़काने की कोशिश में लगे हुए हैं, ऐसे वीडियो वायरल होने से माहौल थोड़ा शांत होगा ऐसा लग रहा है।