संस्कृति विश्वविद्यालय में प्रेम से मना होली मिलन समारोह

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने विश्विद्यालय के प्रांगण में नाच, गाने के साथ गुलाल लगाकर पूरे उत्साह के साथ होली मिलन समारोह मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षकों द्वारा कविताएं, गीतों और नृत्यों से हुआ। शिक्षिका पायल ने कविता पढ़ी तो कैप्स के डीन डॉक्टर रजनीश ने होली के महत्व और होलिका के दहन का वृत्तांत सुनाया। प्रद्युम्न शर्मा ने एक फिल्मी गीत सुनाकर सबका दिल जीत लिया। संस्कृति स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डॉ केके पराशर ने एक व्यंग्य रचना सुनकर सबको गुदगुदाया। इस मौके पर विश्विद्यालय के कुलाधिपति डॉक्टर सचिन गुप्ता ने सबको होली की शुभकामनाएं दीं । कार्यक्रम का सचलन अनुजा गुप्ता ने किया। इसके बाद शुरू हुई गुलाल की होली। सबने एक दूसरे के जमकर गुलाल लगाया। होली के गीतों पर जमकर ठुमके लगाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें