
औरैया। जिले की बिधूना कोतवाली में तैनात एक होमगार्ड ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नही हो सकी है। होमगार्ड शराब का आदी था। सीओ बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि होमगार्ड बेला क्षेत्र के कुर्सी गांव निवासी 38 वर्षीय कृष्ण कान्त दुबे मोहल्ला तिलक नगर में पत्नी और पांच साल की पुत्री के साथ किराए के मकान में रहता था। वर्ष 2011 में होमगार्ड की शादी लखनऊ में हुई थी। बीती रात उसने कमरे में छत के कुण्डे में चादर का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात में पत्नी की सूचना पर पहुंचे कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने शव को फंदे से उतरवाया और पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस फोरेंसिंक टीम के मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। सीओ ने बताया कि कृष्णकांत शराब का आदी था और अक्सर इसी बात को लेकर पत्नी के साथ विवाद होता था। वह आये दिन मारपीट भी करता था। बीती रात 10 बजे पति पत्नी के बीच झगड़ा भी हुआ था। पत्नी के मुताबिक इसके बाद कृष्ण कांत एक कमरे चला गया और अन्दर से दरवाजा बंद कर लिया पत्नी के बार बार कहने पर भी जब दरवाजा नही खोला तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पूरे मामले की जांच पड़ताल व आत्महत्या की वजह जानने में जुट गई है।










