MP: उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की भिड़ंत में 12 लोगों की मौत

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में दो कारों की टक्कर में बारह लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मध्य रात्रि में हुयी इस दुर्घटना में उज्जैन निवासी 12 लोगों की मौत हो गयी, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। दो कारों के आमने सामने से टकराने के कारण यह हादसा हुआ। इसके बाद सभी को यहां अस्पताल लाया गया। हादसा यहां लगभग दस किलोमीटर दूर उन्हेल मार्ग पर हुआ।

12 killed in road accident

पुलिस का कहना है कि भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ के समीप नागदा से शादी कर लौट रहे एक ही परिवार के लोग कार में सवार थे। इसी दौरान उनके वाहन की सामने से आ रही कार से भीषण टक्कर हो गई।

कलेक्टर शशांक मिश्रा ने कहा कि नौ मृत व्यक्तियों के आश्रितों को दो दो लाख रूपए और तीन मृत बच्चों के परिजनों को एक एक लाख रूपए की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के नि:शुल्क इलाज के निदेर्श दिए हैं।

सभी शवों को फिलहाल यहां जिला अस्पताल में रखा गया है। मृतकों में अधिकांश उज्जैन के कायत परिवार के लोग हैं और वे नागदा से विवाह समारोह से वापस लौट रहे थे।

 हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें केबल ऑपरेटर अर्जुन कायत, उनकी पत्नी राजूबाई, बेटा शुभम और दो बेटियां रवीना और बुलबुल शामिल हैं। ये सभी तिलकेश्वर क्षेत्र में रहते थे। मरने वालों में कुलदीप (24), तीजाबाई (55), राजूबाई (45), रवीना (22), धर्मेंद्र (38), अर्जुन (49), सलोनी (13), राधिका (7), बुलबुल (20), सिद्धि (2), चंचल (22), शुभम (20) शामिल है।  CM कमल नाथ ने उज्जैन सड़क हादसे में सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के लिए 2-2 लाख की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों का निःशुल्क समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें