सीएचसी गगहा पर डिलीवरी करवाना है तो पैसा देना पड़ेगा….

मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा का मामला, जिम्मेदार बेखबरमंझगावा

, गोरखपुर। राज्य की योगी सरकार अपराध व भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस का दावा करती हो लेकिन सीएम के गृह जनपद में ही इसकी पोल खुलती नजर आ रही। भ्रष्टाचार का यह मामला तब और शर्मनाक कहलाने के लिए काफी हो गया जब जिले के गगहा सीएचसी पर प्रसव पीड़ा से पीड़ित प्रसूता से प्रसव के एवज में पैसे की डिमांड कर दी गई। और सीएचसी पर चल रहे इस खेल से जिम्मेदार अपने को बेखबर बता रहें। बता दें कि गगहा एरिया के टिकरी निवासी जितेन्द्र शर्मा के छोटे भाई सन्नी शर्मा की पत्नी साधना शर्मा प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी।

जिसके बाद परिजन प्रसूता को लेकर सुबह साढे सात बजे गगहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए। जहां प्रसूता साधना शर्मा को सुबह करीब आठ बजे नार्मल डिलीवरी हो गया। कुछ समय बाद एनम  ने जितेन्द्र शर्मा से पैसे का डिमांड कर दिया। जितेन्द्र ने आपत्ति जताई तो एनम ने कहा अगर स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी करवाना है तो पैसा देना पड़ेगा। थक-हार कर जितेन्द्र शर्मा ने एनम  को एक हजार रुपए व दाईं को दो सौ रुपए दिए तब जाकर मरीज साधना को डिस्चार्ज किया। जितेन्द्र शर्मा ने एनम व दाईं द्वारा पैसा लेने की शिकायत किया है। ———–

कोट : इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्साधिकारी बृजेश कुमार बरनवाल ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। संबंधित कर्मचारी की जांच कर दोषी पाए जाने पर खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...