आईएएस बनकर किया हापुड जनपद  का नाम रोशन

हापुड। नगर के निवासी एक सामान्य परिवार के युवक ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास कर अपने परिवार सहित हापुड जनपद का नाम रोशन किया है। उसके आईएएस बनने पर परिजनों सहित विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है और घर पर बधाइयों का तांता लग गया है।
जनपद  मोहल्ला असगरपुरा निवासी अशोक कुमार गौतम सामान्य परिवार से तालुक रखते हैं उनके दो संतान एक बेटी व एक बेटा है उनका होनहार पुत्र सिद्धार्थ गौतम ने एसएसवी कॉलेज हापुड से स्नातक की परीक्षा पास की। इसके बाद सिविल सर्विस की तैयारी के कोचिंग ली और पहले ही प्रयास में प्री परीक्षा 2018 में पास करने के साथ मुख्य परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर ली। बताया कि उन्हें 538वीं रैंक मिली है। सिद्धार्थ गौतम ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता व बहन सहित पूरे विद्यालय परिवार को दिया है।
नियमित पढ़ाई से पाया जा सकता मुकाम 
भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि वह नियमित 7-8 घंटे पढ़ाई करता रहा। आईएएस परीक्षा पास करने के लिए उसने एक कोचिंग सेंटर में तीन माह की तैयारी की और पहले ही प्रयास में उसने प्री और मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त की। कहा कि अगर नियमित पढ़ाई कर प्रयास किया जाए तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...