बहराइच में महंगाई के विरोध में सपाइयों का जबरदस्त प्रदर्शन

बहराइच l सैकड़ो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया l साथ ही महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा l वह लगातार उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दामों व महंगाई को लेकर वो आन्दोलित है l जहाँ एक तरफ समाजवादी जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव ने उत्तर प्रदेश में बढ़ती महंगाई व लचरती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा l तो वहीं समाजवादी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष ने भ्रष्ट अधिकारियों को चूड़ी पहनाने की बात तक कह दी।

समाजवादी पार्टी ने अपने मांग पत्र में लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी की पूंजीवादी सरकारों ने देश के मुट्ठी भर लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य कालाबाजारी और जमाखोरी की छूट दे दिया है l उन्हें देश में उपभोक्ता वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है l तेल कंपनियों को डीजल पेट्रोल तथा रसोई गैस के दाम बढ़ाने की छुट्टी दी गई है l देश में डीजल ₹85 तथा पेट्रोल की कीमत ₹100 तक पहुंच चुकी है l रसोई गैस के सिलेंडर के दामों में गत फरवरी माह में 1 सप्ताह के अंदर चार बार मूल्य वृद्धि की गई है l

डीजल पेट्रोल की कीमतों में रिकार्ड वृद्धि की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि के कारण अन्य उपभोक्ता वस्तुओं की महंगाई बढ़ने से देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है l रसोई गैस के दामों में भारी वृद्धि तथा सरसो के तेल की कीमतों ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिया है l महंगाई बढ़ने के कारण देश की गरीब जनता व मध्यवर्ग त्राहि-त्राहि कर रहा है l लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है l उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बहराइच उत्तर प्रदेश आपसे यह मांग करती है कि देश की जनता को कमरतोड़ महंगाई से निजात दिलाने के लिए केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार से हस्तक्षेप कर समुचित व प्रभावी कदम उठाएं।

खबरें और भी हैं...