बरेली में किसान की बेटी ने किया जिले में नाम रौशन

बरेली। किसान की बेटी ने इस बार दसवीं की परीक्षा में जिले में टॉप किया है। सरदार पटेल कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा स्नेहा पटेल ने स्टेट में चौथी रैक हासिल कर वही बरेली में टॉप कर अपने पिता का नाम रौशन किया है। हालांकि जिले की इस टॉपर बेटी के पिता खेती का काम करते हैं जबकि मां  गृहणी हैं। उनकी ही सपोर्ट से वो आज इस मुकाम पर पहुंची है।

स्नेहा ने बताया कि इस सफलता के लिए उसने कड़ी मेहनत की है और स्कूल टाइमिंग के अलावा भी सेल्फ स्टडी के तौर पर रोजाना सात से आठ घंटे की पढ़ाई की है साथ ही इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी मां और क्लास टीचर पलक सक्सेना को दिया है। इस बीच स्नेहा को खुशी है कि उसने जिले को टॉप किया है।

उन्होंने कहा कि उसके अध्यापकों ने उसकी पढ़ाई के लिए बहुत मेहनत की और जब भी वो किसी परेशानी को लेकर अध्यापकों के पास जाती थी तो वे  हमेशा उसकी मदद करने को तत्पर रहते थे।

खबरें और भी हैं...