हरियाणा में सेल्समैन द्वारा शराब देने से मना करने पर दो बदमाशों ने ठेके के बाहर लगायी आग

हरियाणा के रोहतक जिले में दो बदमाशों ने एक शराब के ठेके पर बड़े ही अलग अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम दिया। ठेके पर सेल्समैन द्वारा शराब देने से मना करने पर दोनों बदमाशों ने ठेके के बाहर आग लगा दी। आग ठेके के शटर तक पहुंच गई तो सेल्समैन उसे बुझाने के लिए दौड़ा।

इस दौरान एक बदमाश ने सेल्समैन को पकड़ लिया और दूसरे ने ठेके में घुसकर गल्ले से 40 हजार की नकदी निकाल ली। इसके बाद दोनों फरार हो गए। सेल्समैन ने मामले में थाना बहुअकबरपुर में केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

अपने जानकार का ले रहे थे नाम
रोहतक के गांव बहुजमालपुर में शराब के ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करने वाले अमित ने बताया कि उनके ठेके पर दो युवक शराब लेने आए। उन्होंने लेट होने की वजह से शराब देने से मना कर दिया तो उनमें से एक ने ठेके के बाहर कोई तरल पदार्थ छिड़कने के बाद आग लगा दी।

आग ने जल्द ही ठेके के शटर को पकड़ लिया। वह आग को बुझाने के लिए बाहर निकले तो एक बदमाश ने उनको पकड़ लिया, जबकि दूसरा ठेके में घुस गया। उसने गल्ले से सारी नकदी निकाल ली। बदमाश वारदात के दौरान अपने जानकार अन्नू का नाम ले रहे थे। इसके बाद दोनों फरार हो गए।

फोन कर पुलिस व ठेका मालिक को बुलाया
सेल्समैन ने बताया कि उन्होंने तुरंत फोन करके ठेका मालिक व पुलिस को सूचित किया। मौके पर आई पुलिस ने निरीक्षण करके उनके बयानों के आधार पर बदमाशों पर केस दर्ज किया। बहुअकबरपुर थाना पुलिस का कहना है की जांच की जा रही है। बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें