
चित्रपरिचय: कैसरगंज थानान्तर्गत ग्राम जालिमपुरवा मे चोरी के बाद बिखरा पडा सामान
फैज़ान/सिराज अली
कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज थानान्तर्गत ग्राम जालिम पुरवा मे बुधवार की रात अज्ञात चोरो ने घर के कमरो व अलमारियो का ताला तोड कर उसमे रखा लाखो रूपये का सामान व नगदी चोरी कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंह बहादुर सिंह निवासी जालिमपुरवा के घर मे बुधवार की रात चोरो ने कमरो के ताले तोड कर अलमारियो व बक्सो मे रखा लाखो रूपये का सामान, कपडे अनाज व कुछ नगदी चोरी कर लिया।। चोरी की घटना तब हुई जब घर मे कोई नही था।चोरो इत्मीनान से चार कमरो का ताला तोडा व लाखो रूपये का समान लेकर चम्पत हो गये। गृहस्वामी नरसिंह बहादुर सिंह जो रायबरेली मे बिजली विभाग मे कार्यरत है तथा परिवार सहित वही रहते है उन्हे ग्रामीणो द्वारा सूचना दी गयी है। कुछ दिनो से नरसिंह बहादुर सिंह के घर मे ताला बन्द था। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरो ने घटना को अंजाम दिया। स्थानीय पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है। पुलिस घटना की जाॅच कर रही है।ग्रामीणो ने बताया कि गांव मे अक्सर चोरी की घटनाये हो रही है लेकिन पुलिस अंकुश लगाने मे नाकामयाब रही है।










