लतीफपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में मास्टर ट्रेनर ने स्काउट गाइड की दी जानकारियां

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। उच्च प्राथमिक विद्यालय लतीफपुर विकास खंड टूंडला में स्काउट एवं गाइड की रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्काउट मास्टर टूंडला रणजीत सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर ईवीएम मास्टर ट्रेनर एवं ब्लॉक स्काउट मास्टर टूंडला रणजीत सिंह ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय लतीफपुर में स्काउट गाइड की विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को बीपी के 6 व्यायाम, ड्रिल करना, विभिन्न प्रकार की गांठे लगाना, तंबू निर्माण करना तथा उसकी सजावट करना, बिना बर्तन के भोजन पकाना, विभिन्न प्रकार की मीनार बनाना, आदि सहित स्काउट एवं गाइड से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यकलापों से बच्चों को अवगत कराया गया।उन्होंने आगे बताया स्काउट एवं गाइड के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल थे जिन्होंने सन् 1907 में ब्राउसीदीप लंदन में इसकी नींव रखी स्काउट गाइड का प्रमुख उद्देश्य घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देना, उनको अस्पताल पहुंचाना, मरीजों की सेवा करना, उनकी देखभाल करना प्रमुख उद्देश्य है। स्काउट मास्टर मनोज बाबू ने कहा की स्काउट विषम परिस्थितियों में भी हार नहीं मानता और हमेशा आगे बढ़ने की सीख देता है। इस मौकेपर जिला गाइड कैप्टन विनीता सिंह, रणजीत सिंह, महावीर पुष्कर, मनोज बाबू, संतोष कुमार, विपिन कुमार, नेहा संखवार, नवल किशोर, उर्मिला देवी, राम बेटी, मीना देवी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें