परदादा परदादी एजुकेशन सोसाइटी के नवीन परिसर का हुआ उद्घाटन

भास्कर समाचार सेवा
अनूपशहर। क्षेत्र के मलकपुर रोड स्थित परदादा परदादी एजुकेशन सोसायटी में नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर ने शनिवार को किया। इस नवनिर्मित परिसर में 12 कमरों का निर्माण कराया गया है। यह नवनिर्मित परिसर स्व. रेणुका गुप्ता की स्मृति में बनाया गया है। रेणुका गुप्ता ने पिछले 20 वर्षों से परदादा परदादी एजुकेशन सोसाइटी के साथ जुड़कर कार्य किया। बाद में वह सोसाइटी की CEO के पद पर रहीं। रेणुका गुप्ता का निधन कोविड-19 के दौरान हो गया था। विद्यालय के संस्थापक वीरेंद्र सिंह, अतुल सिंह ब्लॉक प्रमुख अनूपशहर द्वारा मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह नागर सांसद राज्यसभा को बुके देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ सुरेंद्र सिंह नागर द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं की शिक्षा और आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा विद्यालय के लिए 5 स्मार्ट क्लासरूम बनवाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक