
भास्कर समाचार सेवा
नगीना, बिजनौर। ऑल इंडिया पयाम इंसानियत की तरफ से चिलचिलाती धूप में रोडवेज बस स्टैंड पर ठंडे पानी का निःशुल्क वितरण का एक कैंप लगाया गया जिसमें आने जाने वाले लोगों को गर्मी से कुछ राहत देने का काम किया गया। ऑल इंडिया पयाम इंसानियत यूनिट नगीना ऐसे सामाजिक कार्य करती रहती है जिसमें ठंड के मौसम में चाय, गरम लिहाफ, कंबल आदि का निःशुल्क वितरण किया जाता है। गर्मी के मौसम में इस लिए ऑल इंडिया पायम इंसानिटी यूनिट की तरफ से शनिवार को आने जाने वाले लोगों को ठंडा पानी का वितरण कर कुछ पुण्य का काम किया जा रहा है। यूनिट के जिम्मेदार मुफ्ती फुजैल ने बताया कि इस तरह का काम और लोग भी करते हैं हम सभी को भी ऐसे पुण्य का काम करते रहना चाहिए। कैंप में हिस्सा लेने वालों में आदिल कादरी, कफील अंसारी, समाजसेवी तंजील आलम, शारिक अली, वासिद, शेर अली आदि शामिल रहे














