
–
– जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने लगातार भ्रमण कर रखी पैनी नजर- जनपद के चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस फोर्स
मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने विभिन्न राजनीतिक दलों, किसान संगठनों के आह्वान पर भारत बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्वंय निरंतर भ्रमणशील रहकर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी, भारत बंद के दौरान जनपद में कोई समस्या न हो, किसी के द्वारा जबरन बाजार बंद न कराया जाए और नाही किसी के द्वारा जबरन बाजार खुलवाया जाए, इसके लिए मुख्य स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिस बल के साथ तैनात किया गया। उन्होने शहर के व्यस्ततम बाजार तांगा स्टैंड से बड़ा चैराहा, बजाजा बाजार, लेनगंज, क्रिश्चियन तिराहा, कृषि उत्पादन मंडी समिति तक कई बार भ्रमण कर जायजा लिया। जनपद में विभिन्न राजनीतिक दलों, किसान संगठनों द्वारा बुलाया गया बंद पूरी तरह विफल रहा, सभी दुकानदारों ने अपनी स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानें खोलीं, किसी के द्वारा न तो जबरन दुकानें बंद कराने और नाहीं खुलवाने की बात संज्ञान में आई, बाजार में सुबह से ही चहल-पहल दिखाई दी। मुख्य बाजार सहित सब्जी-फल आदि दुकानों, बस स्टैण्ड पर रौनक रही, बाजार में दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
डीएम ने भ्रमण के दौरान जिले के अफसरों, सेक्टर मजिस्ट्रेट को पूरी जिम्मेदारी, सतर्कता के साथ डयूटी के लिए निर्देश दिये। उन्होंने डयूटी पर तैनात अधिकारियों, पुलिस कर्मियों से कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व यदि जनपद की शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करे तो सख्ती से निपटा जाए, किसी भी दशा मे कहीं भी सड़कों को जाम करना, सार्वजनिक क्षेत्र के परिवहन आदि को रूकने नहीं दिया जाय, जबरन दुकान और बाजार बंद कराने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 रिजर्व मजिस्ट्रेट तैनात किये गये।
जिलाधिकारी ने दुकानदारों, ग्राहकों, आमजन से संवाद करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए आप सब सजग रहें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि सड़क पर गंदगी न करें, हथ-ठेले वाले अपने ठेले के पास डस्टबिन रखें और उसी डस्टबिन में ग्राहकों से दोना आदि डलवाएं, सड़क पर अनुपयोगी सामान न फेंकें। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि सड़क पर दुकान का सामान रख अनाधिकृत कब्जा न करें, जिन दुकानदारों द्वारा स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण किया गया है वह स्वयं हटा लें, अतिक्रमण के कारण आवागमन में आमजन को असुविधा न हो। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया भी मौजूद रहीं।










