इस खिलाड़ी के फैसले में आयी DHONI की झलक, VIDEO हुआ वायरल

नई दिल्ली: भारत के विकेटकीपर और दिग्गज बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारत के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। पंत अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर के अभी शुरुआती दिनों है लेकिन वह अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में पंत ने अपने एक फैसले से एक बार फिर साबित किया है कि वह धोनी की कमी को पूरा कर सकते है।

मालूम हो कि धोनी को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। अनुभवी धोनी को टीम में जगह न देने के लिए चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल खड़े किए गए थे। हालांकि, अब लगता है कि पंत इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के लिए तैयार हैं। इसकी झलक मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 के दौरान नजर आई। इस मैच मैं पंत की एक सलाह भारत के हक में सही साबित हुई और टीम अपना रिव्यू गंवाने से बच गई।

मैच में भारतीय गेंदबाज पूरी तरह हावी थे और मेजबान बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दे रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 62 रन पर पवेलियन लौट गई। जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर एलेक्स केरी आए। केरी कुलदीप यादव की गेंद पर पीछे की ओर मारने की फिराक में चूक गए और गेंद कलाई पर लगकर विकेटकीपर पंत के हाथों में चली गई।

पंत समेत कई फीलडर्स ने आउट की अपील की लेकिन अंपायर ने ठुकरा दिया। इसके बाद रिव्यू लेने से पहले पंत, कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा में को बातचीत हुई। इस चर्चा के बाद भारत ने रिव्यू नहीं लिया जो सही निर्णय रहा। रिप्ले में दिखा कि गेंद केरी के हाथ में नहीं बल्कि कलाई लगी है। बता दें कि धोनी द्वारा रिव्यू लेने को लेकर दी गई सलाह अक्सर भारत के हक में रहती हैं।

देखें वीडियो…

 

गौरतलब है कि बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा टी-20 मैच रद्द कर हो गया। आस्ट्रेलियाई टीम ने 19वें ओवर तक सात विकेट पर 132 रन का स्कोर बना लिया था और तभी बारिश आ गई। इसके बाद अंपायरों ने डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल करते हुए भारतीय टीम को जीत के लिए 19 ओवरों में 137 रन का लक्ष्य दिया। इसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई और भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीत के लिए 11 ओवरों में 90 रनों का लक्ष्य मिला।

ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम यह मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लेगी। लेकिन, बारिश ने भारतीय टीम की उम्मीदों पर फिर पानी फेर दिया। नियमित अंतराल पर हो रही बारिश के बीच आखिरकार मैच को रद्द ही करना पड़ा। भारत सीरीज में  0-1 से पीछे चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें