India vs Australia Series : पंजाब केे आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा पहला मैच, टॉस जीत टीम इंडिया ने फील्डिंग का लिया फैसला

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में एक विकेट पर 26 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं। केएल राहुल से डेविड वॉर्नर का कैच छूट गया। मिचेल मार्श 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने स्लिप पर शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।

देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे का स्कोरकार्ड

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी। ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इनिंग्स, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शट, सीन एवाॅट और एडम जंपा।

भारत के पास वर्ल्ड कप की तैयारियां परखने का आखिरी मौका

इस सीरीज में टीम इंडिया के पास अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियों को परखने का आखिरी मौका है। इस मैदान पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 4 साल बाद वनडे खेल रही हैं। यहां पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 4 विकेट से हराया था। भारतीय सिलेक्टर्स ने वर्ल्ड कप से पहले टीम के 5 सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से आराम दिया गया है।

हेड टु हेड

वनडे फॉर्मेट में हेड टु हेड आंकड़ों में ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत है। दोनों के बीच कुल 14 सीरीज खेली गई हैं, जिसमें 8 में ऑस्ट्रेलिया और 6 में भारत को जीत मिली है। भारत में दोनों के बीच 11 सीरीज खेली गईं, 6 में ऑस्ट्रेलिया और 5 में भारत को जीत मिली। दोनों टीमों के बीच आखिरी सीरीज इसी साल मार्च में भारत में ही खेली गई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता था। मोहाली में दोनों टीमों के बीच 5 वनडे खेले गए, 4 में ऑस्ट्रेलिया और महज एक में भारत को जीत मिली। भारत को आखिरी जीत 1996 की ट्राई सीरीज में मिली थी।

शुभमन गिल इस साल भारत के टॉप स्कोरर

केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार भारत की कप्तानी करेंगे। उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक 7 वनडे खेले हैं, 4 में टीम को जीत और 3 में हार मिली। मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन का बचाव किया, दोनों ही खिलाड़ी आज का मैच खेलेंगे। इंजरी से वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर भी टीम का हिस्सा होंगे।

साल 2023 में वनडे क्रिकेट में भारत के लिए शुभमन गिल टॉप स्कोरर रहे हैं। वहीं, कुलदीप यादव टॉप विकेटटेकर रहे हैं।

स्टार्क और मैक्सवेल नहीं खेलेंगे

ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड कप के 14 खिलाड़ी और 6 एक्स्ट्रा प्लेयर्स के साथ भारत के खिलाफ सीरीज खेलने उतरी रही है। पहले वनडे में इंजर्ड मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल नहीं खेल सकेंगे। टीम इनकी जगह स्पेंसर जॉनसन और मार्नस लाबुशेन को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकती है। साल 2023 में वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, एडम जम्पा टॉप विकेटटेकर रहे हैं। इस साल वनडे में ऑस्ट्रेलिया के टॉप बैटर और बेस्ट बॉलर का प्रदर्शन अगली तस्वीर में देखिए…

वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद हफीज का इस्तीफा:PCB की टेक्निकल कमेटी का पद छोड़ा; बोले- मैं पाकिस्तान क्रिकेट को शुभकामनाएं देता हूं

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की टेक्निकल कमेटी से इस्तीफा दे दिया है। हफीज ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे के बारे जानकारी दी।

एशियाड में इंडियन एथलीट्स के नाम 79 गोल्ड:देश ने कुल 672 मेडल जीते, कबड्डी में 100% सक्सेस सेट; पीटी उषा के नाम 4 गोल्ड

एशियन गेम्स के 19वें सीजन की शुरुआत 23 सितंबर से हो रही है। चीन के हांगझोऊ शहर में 8 अक्टूबर तक गेम्स होंगे। क्वालिफिकेशन मैच 19 सितंबर से ही शुरू कर दिए गए। 23 सितंबर को ओपनिंग सेरेमनी के बाद 24 सितंबर से एशियाड का ऑफिशियल पहला दिन शुरू होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें