इंडियन आर्मी ने दी कोरोना वॉरियर्स को भावभीनी श्रद्धांजली

इमरान खान

बरेली। रिजर्व पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर इंडियन आर्मी की इंजीनियरिंग रेजीमेंट और बरेली पुलिस की ओर से कोरोना योद्धाओं पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी जो कोरोना के विरुद्ध लगातार संघर्ष करते हुए मृत्यु को गले लगा लिया तथा अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए, उन कोरोना वॉरियर्स की प्रति संवेदना और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर  सचिन शर्मा कर्नल कमांडिंग ऑफिसर इंजीनियरिंग रेजीमेंट, शैलेश कुमार पांडेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, विनीत देवदास लेफ्टिनेंट कर्नल इंजीनियरिंग रेजीमेंट, अभिषेक वर्मा पुलिस अधीक्षक क्षेत्र लाइन, रमेश कुमार भारतीय पुलिस अधीक्षक अपराध, सुभाष चंद्र गंगवार पुलिस अधीक्षक यातायात, उम्रदराज बेग पुलिस उपाधीक्षक बरेली, इंजीनियरिंग रेजीमेंट सेके सूबेदार, मेजर अम्ब्रे श्री राम, हवलदार,अमरीक सिंह नायक हरदीप सिंह, रिजर्व पुलिस लाइन बरेली कार्यालय का समस्त स्टाफ व पुलिस बल आरटीसी स्टाफ उपस्थित रहा। 

खबरें और भी हैं...