कप्तान रोहित ने कहा- ‘हम गेम का टेंशन कम और मस्ती ज्यादा करते हैं, क्योंकि…

फैंस के लिए भारत-पाकिस्तान महामुकाबला दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए एक सामान्य मुकाबले जैसा ही रहता है। इसके लिए खिलाड़ी ज्यादा प्रेशर नहीं लेते हैं। वे जब भी मिलते हैं परिवार और दोस्तों की तरह मिलते हैं। यह कहना है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का। वे शनिवार को सभी कप्तानों के साथ मीडिया से चर्चा कर रहे थे।

16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। पहले 6 दिन क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे। उसके बाद सुपर-12 मैच शुरु होंगे।

भारतीय कप्तान से जब पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के साथ राइवलरी के बारे में पूछा गया तो भारतीय कप्तान ने कहा- ‘हमें गेम का महत्व पता होता है, लेकिन उसके बारे में हमेशा बात करके प्रेशर क्रिएट नहीं करते हैं। उस पर बात करने का मतलब नहीं होता है। हम जब भी मिलते हैं तो सामान्यत: घर-परिवार की बातें करते हैं। पिछली बार हम एशिया कप में मिले थे तब घर में सब कैसे हैं और लाइफ में क्या चल रहा है। कौन-सी गाड़ी खरीदी है या फिर खरीदने वाले हो। इसी पर चर्चा हुई। हमारे सीनियर्स के बीच भी यही बातें होती थीं।’ वहीं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा- ‘रोहित मुझसे बड़े हैं और मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि उनसे अनुभव लूं। क्योंकि इन्होंने इतना खेला है, हम जितना सीखेंगे हमारे लिए उतना अच्छा होगा।’

तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और फखर जमान के सवाल पर पाकिस्तानी कप्तान ने कहा है कि उन्हें हम भारत पाकिस्तान मैच से पहले प्रैक्टिस मैच में यूटिलाइज करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास दुनिया का बेस्ट पेस अटैक है। इसमें हम किसी से कम नहीं हैं। शाहीन के आने और मजबूत हो जाएंगे। फखर जमान फिट हैं और अभ्यास करेंगे।

शमी फिट हैं, उन्हें कल के अभ्यास में देखने के लिए एक्साइटेड हूं

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस पर कप्तान ने कहा कि वे कोरोना से रिकवर कर चुके हैं और ब्रिस्बेन पहुंच चुके हैं। उनको मैंने अब तक नहीं देखा है। हां, सुना जरूरी है कि वह ठीक हो गया है। NCA में उसने कुछ पूरे सत्र किए थे। रविवार को हमारा ब्रिस्बेन में अभ्यास सत्र है। ब्रिस्बेन में कल हमारा अभ्यास मैच है। मैं शमी को देखने और उसी के अनुसार मेरी फैसला करने के लिए एक्साइटेड हूं।

सूर्या X-फैक्टर हो सकते हैं
रोहित ने कहा- ‘सूर्या हमारे X-फैक्टर हो सकते हैं। उम्मीद करता हूं कि वे अपनी फॉर्म को जारी रखेंगे। वे आत्मविश्वास से भरे हैं। अभी उनके पास कॉन्फिडेंस और लय दोनों है।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें