
-आईजीएल ने 1करोड़ 11 लाख का निधि समर्पण किया
-गोरक्षनाथ पीठ ने किया 1 करोड़ का निधि समर्पण
)
गोरखपुर। अयोध्याधाम में रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में गोरखपुर के उद्यमियों ने खजाना खोल दिया। गैलेंट के निदेशक ने एक करोड़ तो इंडिया ग्लाईकाल्स ने एक करोड़ ग्यारह लाख रूपये की समर्पण धनराशि सौंपी। तो वहीं जिले के शहर से लेकर देहात क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिंदु परिषद व भाजपा नेताओं की मौजूदगी में व्यापारी, समाजसेवी समेत रामभक्तों ने अपना खजाना खोलते हुए मंदिर निर्माण के लिए लाखों-लाख की धनराशि का निधि समर्पण किया।
मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अलावा महानगर के उद्योगपति, व्यवसायी व समाजसेवी शामिल रहे। बैठक के बाद गोरक्षनाथ पीठ ने एक करोड़ का निधि समर्पण किया। तो उद्योगपति अमर तुलास्यान ने एक करोड़ बावन लाख, आईजीएल की तरफ से कंपनी के बिजनेश हेड एसके शुक्ल ने एक करोड़ ग्यारह लाख का निधि समर्पण किया। गैलेंट के निदेशक चंद्र प्रकाश अग्रवाल व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक अग्रवाल ने एक करोड़ व प्रसिद्ध व्यवसायी अशोक जालान ने भी एक करोड़ तथा ओम प्रकाश जालान ने 32 लाख तथा शम्भू शाह ने 31 लाख का निधि समर्पण किया। बैठक में उद्यमी विक्रम सर्राफ, अतुल सर्राफ, ओभ प्रकाश जालान, अशोक जालान, अमर तुलास्यान समेत चार दर्जन से अधिक उद्योगपति उपस्थित रहे।

गोला में रामभक्तों में निधि समर्पण के लिए होड़
-भाजपा नेता शत्रुध्न कसौधन ने दी 1लाख 21 हजार की निधि समर्पण
गोला, गोरखपुर।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत श्रद्धा निधि के समर्पण का कार्यक्रम अनवरत चल रहा है। गोला क्षेत्र में गुरूवार को तकरीबन तीन लाख पचास हजार रुपये की समर्पण राशी रामभक्तों के द्वारा समर्पित किया गया।
भाजपा जिला कोषाध्यक्ष व अभियान प्रमुख शत्रुघ्न कसौधन के द्वारा एक लाख इक्कीस हजार तथा क्षेत्रिय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अस्मिता चंद के द्वारा एक लाख ग्यारह हजार की राशि का चेक व इसी क्रम में चिलवा निवासी रनवीर चंद 21,000 , बाघागाढा निवासी सतीश शर्मा के द्वारा 11,111 इसी गांव के रणजीत शर्मा के द्वारा 5100 की राशि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत प्रचारक सुभाष जी के माध्यम से यह राशि अयोध्या में बनने वाले भव्य व दिव्य राम मंदिर के निमित्त प्रदान की गई। इस अवसर पर संघ प्रांत प्रचारक ने श्रीराम जन्म भूमि के ऐतिहासिक संघर्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर वीएचपी जिला अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, जिला प्रचारक संतोष दूबे,गोला खंड के अभियान प्रमुख हृदय नारायण पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद तिवारी, नित्यानंद मिश्र, देवेन्द्र चंद, अभिषेक तिवारी, दिपक राय, समाजसेवी इन्द्र बहादुर वर्मा, पप्पू रावत आदि लोग उपस्थित रहें।










