प्रभात एकेडमी में बच्चों को नीट अैर आईआईटी की दी गई जानकारी

प्रतापगढ़। नगर के प्रभात एकेडमी में शुक्रवार को सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को नीट और आईआईटी की तैयारी के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। दिल्ली से आए (फैकल्टी आफ एक्स नारायणा) एस0के0 त्रिपाठी ने मैथ्स के बारे में और डा0 उपेन्द्र शुक्ला ने विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान की तैयारी के बारे में विधिवत जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों से कई प्रश्न पूछे गये जिसकी विधिवत जवाब से बच्चे संतुष्ट रहे। इस मौके पर डा0 योगेश त्रिपाठी, ई0 आदर्श सिंह, जी0एन0 राय, रितेश, वीर शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे। इस दौरान डा0 प्रभात शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।

खबरें और भी हैं...