लुधियाना में कैदियों का बवाल, जेल तोड़ने की भी कोशिश, कई कैदी और पुलिस कर्मी घायल

लुधियाना Central Jail में कैदियों व पुलिस के बीच मुठभेड़, पुलिसकर्मियों सहित कई घायल, DSP की गाड़ी फूंकी

पंजाब के लुधियाना स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में बृहस्पतिवार को कैदियों के दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। इस संघर्ष के दौरान कम से कम 12 कैदियों व पुलिस कर्मियों के घायल होने की खबर है। संघर्ष के दौरान कैदियों के एक गुट ने एलपीजी सिलैंडरों के माध्यम से आग लगा दी, जिससे हालात नियंत्रण से बाहर हो गए। जेल मंत्री सुखजीत सिंह रंधावा ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार के लुधियाना जेल में कई गिरोहों के अपराधी बंद हैं। आज सुबह करीब साढ़े दस बजे कैदियों को बाहर निकाला गया तो वह आपस में भिड़ गए। बताया जाता है कि जेल में बंद हरियाणा के एक कैदी ने आगे बढक़र पंजाब के एक कैदी पर हमला किया और कुछ ही पलों में कैदी लोहे की राड व अन्य हथियार लेकर आपस में भिड़ गए।

 

घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन व लुधियाना पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन कैदियों को नियंत्रित नहीं किया जा सका। कैदियों ने कुछ ही पलों में समूचे जेल परिसर को अपने कब्जे में ले लिया और दोनों तरफ से पथराव शुरू हुआ। इस बीच जेल परिसर में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। जेल में हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल होने का फायदा उठाकर दस कैदी जेल से फरार हो गए। हालात अनियंत्रित होते देख लुधियाना के अलावा जगरांव व खन्ना से भी पुलिस बल को बुलाया गया।

 

पुलिस ने उग्र हुए कैदियों को काबू करने के लिए जेल परिसर के भीतर लाठीचार्ज व हवाई फायरिंग भी की। इस बीच जेल परिसर में लगी आग पर काबू पाने के लिए जहां फायर ब्रिगेड को बुलाया गया वहीं कैदियों को तितर-बितर करने के लिए भी वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। करीब तीन घंटे की जद्दोजहिद के बाद पुलिस ने उग्र हुए कैदियों को बैरकों में बंद किया। इस बीच लुधियाना के एसीपी संदीप कुमार ने बताया कि कैदियों की गिनती की जा रही है। कुछ कैदियों को यहां से फरार होने के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें