सितापुर में मासूम से दरिंदगी, रिश्तेदारी में आई छह वर्ष की बच्ची से रेप



तिलक समारोह में शामिल होनी आई थी,  गम्भीर हालत में लखनऊ रेफर, केस दर्ज, सोमवार रात की घटना 

सिधौली। हैविनियत की सभी हदें पार करते हुए एक बहसी दरिंदे ने छह वर्ष की मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला। सोमवार रात हुई घटना के बाद गम्भीर हालत में बालिका को लखनऊ उपचार के लिए भेजा गया है। बच्ची के साथ हुई दरिंदगी से इलाके में सनसनी मच गई। काफी जददोदहज के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


कोतवाली क्षेत्र के भंडिया इलाके में सोमवार को अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने आई छह वर्ष की मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना हुई। बताते हैं कि परिजन व रिश्तेदार शादी समारोह में व्यस्त थे। रात आठ बजे बच्ची की खोजबीन शुरू तो बच्ची गांव के बाहर रोती-बिलखती गम्भीर हालत में गांव की दो महिलाओं को मिली।

परिजनों व रिश्तेदारों द्वारा बच्ची के साथ रेप की पुष्टि होने पर परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। वारदात के बाद से लगातार बच्ची की हालत विगड़ने पर बच्ची को लखनऊ उपचार के लिए परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गांव की दो महिलाओं व अन्य सदिग्धों से हिरासत में लेकर पूछताछ की। इनसेट। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामप्रकाश ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।  बच्ची लखनऊ में एडमिट है।

खबरें और भी हैं...