विद्यालय के निरीक्षण में लापरवाही करने वाले खण्ड विकास अधिकारियों का वेतन काटने के निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक
फोटो : बैठक के दौरान जिलाधिकारी व अन्य।

भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक डीएम की अध्यक्षता में बुलाई गई। टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी ने अवाश्यक दिशा निर्देश दिये है। इस दौरान पार्टल पर आधार सीडिंग में लापरवाही करने पर डीसी का वेतन रोकने के आदेश दिये है।

जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक के दौरान पोर्टल पर आधार सीडिंग का कार्य में लापरवाही पर डीसी का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए और इसके साथ ही डीपी ट्रेनिंग द्वारा निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण संबंधी कार्यवाही ना किए जाने के कारण उनका भी वेतन रोका गया। यू डाइस पोर्टल पर फीडिंग का कार्य समय से पूर्ण कराने को संबंधित को निर्देशित किया गया। स्कूलों की मान्यता संबंधी पत्रावली जो को समय से निस्तारण करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारियों की विगत माह में विद्यालय के निरीक्षण में लापरवाही बरते जाने के कारण खंड शिक्षा अधिकारी अमरिया नेमचन्द्र, मरौरी ब्रजेश कुमार गौतम, बीसलपुर व ललौरीखेड़ा सुनील कुमार जायसवाल का वेतन काटने के निर्देश दिए। स्कूल चलों अभियान की समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी विद्यालयों से एक सप्ताह में प्रमाण प्राप्त किया जाए कि उनके विद्यालय से कक्षा 05 पास करने वाले विद्यार्थियों का प्रवेश उच्च प्राथमिक विद्यालय में करा दिया गया। साथ ही साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय के 08 वीं पास छात्र-छात्राओं का प्रवेश 09 कक्षा में शत प्रतिशत करा गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश सिंह, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह एवं सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक