ग्रीनपार्क में जल्द करायेजाएँगे अंतरराष्ट्रीय मैच: खेल राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी

-खेल राज्य मंत्री ने ग्रीनपार्क में खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक जिम, न्यू प्लेयर पवेलियन और ड्रेसिंग रूम का किया लोकार्पण

ज्ञान प्रकाश अवस्थी

कानपुर। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्य नाथ के स्लोगन “फिट रहिये स्वस्थ रहिये” के चलते उत्तरप्रदेश में पहलीबार खेलो को प्रोत्साहन देने के लिए मंडल स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीन पार्क में न्यू प्लेयर पवेलियन के साथ विशवस्तरीय ड्रेसिंग रूम और जिम का लोकार्पण किया गया । अब स्वस्थ भारत की पहल की शुरुआत हो चुकी है इसी के चलते
दिन शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम ग्रीन पार्क में न्यू प्लेयर पवेलियन के साथ विशवस्तरीय ड्रेसिंग रूम और जिम का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया। प्रदेश में पहली बार खेल को बढ़ावा देने के लिए मंडल स्तर पर 15 लाख ,जिला स्तर पर 5 लाख , तहसील स्तर पर 60 हजार रुपये दिए जा रहे है। ,ताकि हर स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा सके। ये बात कही खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने। आप को बतादें की खेल मंत्री ने ग्रीनपार्क में 36 करोड़ रुपये की लागत से बनेन्यू प्लेयर पवेलियन के साथ विशवस्तरीय ड्रेसिंग रूम और जिम का लोकार्पण किया।

खेल मंत्री ने कहा करोना के काल के कारण खेल का नुकसान हुआ है। अब तहसील ,जिला और मंडल स्तर पर खिलाड़ियों को संवारा जाएगा। प्रदेश में 39 मिनी स्टेडिमय का निर्माण कार्य चल रहा है। वही औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि इससे ग्रीनपार्क की सुंदरता बढ़ गयी है। मकसुदाबाद में बन रहे खेलो इंडिया मिनी स्टेडियम का शिलान्यास भी हुआ। ग्रीनपार्क में अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ दर्शक संख्या को बढ़ाने ,विजिटर गैलरी और अंशकालिक कोचों पर जल्द फैसला लेने की बात भी कही। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले के लिए हर प्रयास किये जायेंगे।

-ग्रीनपार्क के अंतरराष्ट्रीय पिच पर मंत्रीयो और महापौर ने गेंद और बल्ला थामा
ग्रीनपार्क मैदान पर बनी अंतरराष्ट्रीय पिच पर खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी,औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बल्ला थामा । वही महापौर ने गेंद फेंकी तो मंत्री सतीश महाना ने बैटिंग की वही खेल मंत्री ने सतीश महाना की गेंद पर शानदार बैटिंग की।

ग्रीनपार्क स्टेडियम में हर प्रकार की सुविधाएं और फाइफ स्टार होटल देकर विश्वपटल पर उसकी चमक को बरकरार रखा जाएगा।

इस कार्यक्रम में विधायक सुरेन्द्र मैथानी , एमलसी अरुण पाठक, विधायक महेश त्रिवेदी, मंडलायुक्त डॉ राज शेखर , खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह, सीडीओ डॉ महेंद्र कुमार, उप खेल निदेशक मुद्रिका पाठक , उप निदेशक युवा कल्याण विभाग के अजय कुमार त्रिवेदी, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के कानपुर डिस्टिक ओलंपिक एसोसिएशन के सेकेट्री रजत आदित्य दिक्सित ,जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल, और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनिल, बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल मिश्रा, पूर्व अंतरराष्ट्रीय टीटी खिलाड़ी संजीव पाठक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...