ग्रामीणों की शिकायत पर हुई मनरेगा की जांच

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस/सासनी। गांव अजरोई में मनरेगा कार्य में हो रही धांधली को लेकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम से की और उसकी जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसे लेकर जांच टीम गाँव आई और गांव में बैठकर मनरेगा कार्यो की जांच की।
ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि मनरेगा में जून, 2021 से अब तक ग्राम सभा – अजरोई, सासनी ग्राम प्रधान द्वारा कार्यो में अनियमित एवं गलत भुगतान करा दिया गया है। ग्रामीणों ने शिकायत में कहा था कि गांव के कालीचरन, रामनरेश, रघुवीर एवं दर्शन सिंह द्वारा उक्त अवधि में एस.एन. मिल्क अजरोई रोड सासनी में नौकरी की गयी है। जिसमें कालीचरन विगत लगभग 10 वर्षों से अधिक समय से आज भी ट्रैक्टर चालक के पद पर नौकरी कर रहा है। जिसकी जांच एस.एन. मिल्क अजरोई रोड सासनी के प्रबंधक एवं कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों द्वारा की जा सकती है। ग्राम प्रधान एवं संबंधित अधिकारी से उक्त अवधि में कराये गये मनरेगा कार्यों के मास्टर रोल, डिजिटल साक्ष्यों, जियोटैग फोटोग्राफ एवं अन्य कागजातों का अवलोकन किया जाए। शिकायत में आरोप था कि श्रमिकों द्वारा फर्जी ढंग से भुगतान लिया गया जिसे लेकर डीएम ने एक टीम का गठन किया और टीम जांच करने गांव पंहुंची जहां टीम ने ग्रामीणों के सामने तथा मनरेगा मजदूरों की जांच की। जांच अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट डीएम तथा उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी जायेगी। जांच टीम में जिला कृषि अधिकारी राम किशन सिंह, सहायक अभियंता आरईडी तकनीक अधिकारी रामगोपाल बंसल आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...