
नानपारा तहसील/बहराइच। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरदा पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों एवं तीसरी तिमाही की गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच की गई। महिलाओं की जांच में खून की जांच, पेशाब जांच, बी.पी. की जांच, लम्बाई, पेट की जांच, सिफलिश की जांच प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चित श्रीवास्तव के नेतृत्व में डॉ. डी. वी. सिंह, डॉ. पारुल यादव, डॉ. महेश विश्वकर्मा के द्वारा की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान होने वाली समस्याओं से महिलाओं को बचाना एवं सुरक्षित प्रसव कराना है, जिससे जच्चा एवं बच्चे की मृत्यु दर कम हो। कार्यक्रम में क्षेत्र से आयी लगभग 100 गर्भवतियों की निशुल्क जांच की गई और उन्हें आयरन फोलिक एसिड, कैल्शियम आदि दवाएं भी निशुल्क वितरित की गई इसके साथ ही सभी महिलाओं को चिकित्सको द्वारा पोषण सम्बन्धी जानकारी भी दी गई। इस कार्यक्रम में पिरामल स्वास्थ्य के बी.टी.ओ. अमित सिंह, स्टाफ नर्स रुचि सिंह, रिंकू भारती, अबू स्वालेह सिद्दीकी आदि ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।