
भास्कर समाचार सेवा हापुड़। जनपदीय साइबर सेल टीम ने धोखाधड़ी से क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक अधिकारी बन कॉल करके भोले-भाले लोगों को गिफ्ट वाउचर, बोनस देने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 7600 रुपये, 3 आईफोन सहित 6 मोबाइल, एक लग्जरी कार व एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
सीओ साइबर/ट्रैफिक आशुतोष शिवम ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल प्रभारी विनीत मलिक व इनकी टीम ने इमाया मॉल पंजाबी बाग दिल्ली से साहिल उर्फ़ दर्पण, प्रशांत निवासी बुद्ध विहार, दीपक व शिवम, विवेक, दीपांशु निवासी बुद्ध विहार रोहणी दिल्ली को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तगण शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं जो अब तक करीब सौ से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी से क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर प्राइवेट बैंक अधिकारी बन कॉल करके गिफ्ट वाउचर, बोनस देने के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इतना ही नहीं लोगों से लाखों रूपये की ठगी आर्थिक लाभ कमा चुके हैं। यह गिरोह एनसीआर क्षेत्र व अन्य राज्यों में सक्रिय रहकर लोकेशन बदल-बदल कर अलग-अलग शहरों में जाकर लोगों को कॉलिंग करके ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे।















