ISI एजेंट तहसीम उर्फ़ मोटा को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

शामली। ISI एजेंट तहसीम को एसटीएफ ने छापा मारकर नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उसने की कई चौंकाने वाले खुलासे किये है तहसीम मूल रूप से शामली का रहने वाला है. गिरफ्तार तहसीम ने पूछताछ में बताया कि वह और उसका भाई कलीम पाकिस्तान आते-जाते रहते थे।

दरअसल पाकिस्तान के लाहौर, कोटा में पान, कत्ना, ड्राई फ्रूट्स और कपड़ों की दुकानों को आईएसआई एजेंट चला रहे हैं। दुकानों की आड में ही भारत के लोगों को यही बहकावे में लेकर आईएसआई एजेंट बनाकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मूटीवेट करते हैं।

यही नहीं दुकान चलाने वाले ये एजेंट ही भारत के लोगों की मुलाकात कैराना के पाकिस्तान में जाकर बसे आईएसआई एजेंट सरगना बने दिलशाद मिर्जा, इकबाल काना और हमीदा से कराते हैं। । ये कार्रवाई STF के इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में हुई है। 5 सदस्यीय टीम ने मुखबिर की सूचना पर घड़ी सखावत के पास से तहसीम उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1500 की फेक करेंसी भी बरामद हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें