
ताजमहल में जलाभिषेक की जिद पर अड़े अयोध्या के छावनी तपस्वी अखाड़े के जगद्गुरु परमहंसाचार्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि, पुलिस उन्हें कहां ले गई है, यह अभी किसी को नहीं पता है। पुलिस अधिकारी इस पर फिलहाल कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
ताजमहल में भगवा पहनकर एंट्री न मिलने का आरोप लगाकर सुर्खियों में आए जगद्गुरु परमहंसाचार्य मंगलवार को फिर आगरा पहुंचे थे। उन्होंने भगवा पहनकर अकेले ताजमहल में जाने की जिद की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया।
पुलिस उनको हिंदूवादी नेता रवि दुबे की गाड़ी में बैठाकर ताजमहल ले जाने के लिए बैठाई। रास्ते में कैलाश महादेव मंदिर के महंत निर्मल गिरी समेत तमाम संतों ने घेरा तो उन्हें भी गाड़ी में बैठाया गया। एडीएम प्रोटोकॉल ने प्रतापपुरा पर रवि दुबे को गाड़ी से उतार दिया और परमहंसाचार्य को लेकर चले गए। अब संतों का कहना है कि पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर कहां ले गई, ये नहीं इससे पहले पुलिस और परमहंसाचार्य के बीच जमकर गहमागहमी भी हुई।

पुलिस ने परमहंसाचार्य की गाड़ी की तलाशी ली
परमहंसाचार्य को होटल से ताजमहल जाते समय ADM और ASP राजीव कुमार ने रोका और उनकी गाड़ी की तलाशी ली। परमहंसाचार्य ने इसे भगवा का अपमान बताया। इस पर अधिकारियों ने हाथ जोड़कर उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन वे किसी कीमत पर पुलिस के साथ ताजमहल के अंदर जाने को तैयार नहीं हुए।
अक्षय तृतीया से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की शुरुआत
परमहंसाचार्य ने अक्षय तृतीया से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की शुरुआत होगी। इससे अच्छा नहीं कोई मुहूर्त नहीं हो सकता। उन्होंने ताजमहल का भूमि पूजन और शुद्धिकरण करने का दावा भी किया। इसके लिए उन्होंने पूर्वी गेट से भगवा और ब्रह्मदंड के साथ प्रवेश करने की बात कही।
इससे पहले भी परमहंसाचार्य ने भगवा कपड़ों की वजह से ताजमहल में प्रवेश नहीं दिए जाने का आरोप लगाया था। जगदगुरु ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के लिए वे हर संघर्ष को तैयार हैं। लोगों को ताजमहल का गलत इतिहास बताया गया है। इसके बाद आगरा में हिंदू संगठनों ने हंगामा किया था और कई लोग साधु बनकर ताजमहल पहुंचे थे।
पांच मई को ताजमहल पर धर्म संसद बुलाई
परमहंसाचार्य ने 5 मई को ताजमहल पर धर्म संसद का आह्वान किया है। इसके चलते प्रशासन अलर्ट है। वही, SSP सुधीर कुमार से लेकर तमाम अधिकारी ईद के चलते भी सतर्कता बरत रहे हैं। वहीं, CISF को भी तैनात किया गया है।
पुरातत्व अधीक्षक ने मांगी थी माफी
पुरातत्व विभाग ने मामले की जांच के बाद परमहंसाचार्य को ताजमहल आमंत्रित किया था। पुरातत्व अधीक्षक आरके पटेल ने सही तालमेल न होने की वजह से अनजाने में रोके जाने की बात कहकर माफी भी मांगी थी।
अज्ञात मौलाना के खिलाफ दी थी तहरीर
परमहंसाचार्य ने सोमवार को अयोध्या में एक अज्ञात मौलाना के खिलाफ आतंकवाद फैलाने की तहरीर दी है। उनके ऐलान के बाद उन्हें ऐसा लगा कि कहीं पुलिस उन्हें नजरबंद न कर दें, तो वे बीती रात गुपचुप आगरा आ गए. उनके इस ऐलान के बाद पुलिस ने ताजमहल के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी है।












