जैश का दावा, आतंकी आदिल है पुलवामा हमले का फिदायीन…

Related image

नई दिल्ली, । पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले को अंजाम देने वाला जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी आदिल अहमद डार उर्फ वकास कमांडो है। इस फिदायीन हमले में आदिल ने खुद को भी उड़ा लिया। वह आईईडी ब्लास्ट का एक्सपर्ट था। आदिल ने दोपहर 3ः15 बजे विस्फोटक से भरी अपनी कार (स्कार्पियो) को सीआरपीएफ की दो बसों के बीच लेकर उड़ा दिया।

कार में करीब 350 किलोग्राम विस्फोटक था। जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए आदिल अहमद डार का वीडियो जारी किया है। आदिल पुलवामा के गुंडई बाग का रहने वाला है। उसका एक फोटो भी सामने आया है। इसमें उसे जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर बताया गया है। इ

स तस्वीर पर लिखा है- ‘गिन रखा है अपने लहू का हर कतरा हमने, न बख्शे हमारे शहीद हमें, जो हमने तुमको एक-एक कतरा गिनवाया नहीं – जाहिद बिन तलहा’ केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2018 में कम से कम 250 आतंकी मारे गए। इसके अलावा आतंकी हमलों में 84 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए। इसके अलावा 150 आम लोगों की जान गई। इस साल पिछले डेढ़ माह में 20 आतंकवादी मारे गए।

खबरें और भी हैं...