हत्या की सुपारी देते जैन साध्वी का वीडियो हुआ वायरल

बागपत । बागपत में जैन समाज की एक साध्वी का एक वीडियो वायरल हुआ है,जिसमें जैन साध्वी अपने शिष्य की हत्या की सुपारी देती नजर आ रही हैं। वीडियो से जैन समाज में रोष है। सन्मति धर्म योग समिति ने इसकी सूचना पुलिस को दे और मामले की सच्चाई का पता लगाने की मांग की है। वहीं, दूसरी तरफ समाज के कुछ वरिष्ठ लोग दोनों पक्षों के बीच समझौते का प्रयास करने में भी जुटे हैं लेकिन एक साध्वी का इस तरह हत्या की सुपारी देना धर्म नगरी में चर्चा का कारण बना हुआ है

मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के बड़ागांव रोड स्थित एक जैन मंदिर से जुड़ा है्, जहां एक साध्वी और एक शिष्य के बीच जमीन के मामले को लेकर विवाद है। शहर में जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में शिष्य की हत्या करने की बात की जा रही है ,जो शिष्य मंदिर की संपत्ति में साझेदार है। सन्मति धर्म योग समिति के अध्यक्ष श्रेयांश जैन ने शनिवार को खेकड़ा सीओ कार्यालय में इसकी शिकायत कर मामले की सच्चाई की जांच कराने की मांग की है शिकायतकर्ता ने कहा है कि जिस शिष्य की सुपारी दी जा रही है, उसे कुछ समय पहले साध्वी ने मंदिर से निकाल दिया था। उसके नाम पर कुछ चल अचल संपत्ति भी है, जिसको लेकर विवाद हो रहा है।

वीडियो में साध्वी द्वारा 26 तारीख को मर्डर करने की बात कही जा रही है। लेकिन सुपारी लेने वाले व्यक्ति पुलिस की मुस्तैदी के कारण किसी दूसरी तारीख की बात कर रहा है, जबकि साध्वी डोनेशन देने की बात कर रही है। वहीं, राम गनगनी आर्यिका सरस्वती माता जी ने सभी आरोपो को निराधार बताया है । इस मामले सीओ का कहना है कि वायरल वीडियों की जांच करायी जा रही है, जो तथ्य सामने आयेगा उसी के आधार पर
कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें