डोडा से जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी तनवीर अहमद गिरफ्तार, फरवरी से था फरार…

डोडा । डोडा से मंगलवार को सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है।गुंदना डोडा निवासी आतंकी तनवीर अहमद मलिक फरवरी से फरार था। वह पहले आतंकवादियों के लिए काम करता था परंतु जब सुरक्षाबलों को इस बारे में पता चला और उसकी तलाश शुरू की तो वह घर से फरार हो गया। पिछले काफी समय से सुरक्षाबलों को इस आतंकी की तलाश थी। सुरक्षाबलों ने आतंकी तनवीर से पूछताछ शुरू कर दी है।

सुरक्षाबलों को आतंकी तनवीर के तनतना गांव में मौजूद होने की जानकारी मंगलवार सुबह मिली। इस सेना तथा पुलिस के एक संयुक्त दल पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। पूरे गांव की तलाशी लेते समय सुरक्षाबलों ने आतंकी को दबोच लिया। आतंकी के कब्जे से सुरक्षाबलों ने एक चाइनीज पिस्तौल तथा 10 राउंड भी बरामद किए हैं। तनवीर पिछले कई महीनों से जैश के लिए ओवरग्राउंड वर्कर के तौर पर काम कर रहा है। इसके बाद वह जैश आतंकी संगठन के साथ जा मिला और संगठन के साथ मिलकर आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहा था। सुरक्षाबलों द्वारा आतंकी तनवीर से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस पूछताछ में डोडा, किश्तवाड व इसके आसपास के क्षेत्रों में आतंकी नेटवर्क के बारे में जानकारी हासिल हो सकती है।

खबरें और भी हैं...