जौनपुर : प्रधानाध्यापिका के दृढ़संकल्प ने बदला प्राथमिक विद्यालय, ऊचवाहौज, सिरकोनी की तस्वीर

जौनपुर, प्राथमिक विद्यालय, ऊचवाहौज, सिरकोनी की प्रधानाध्यापिका पूनम मिश्रा ने बतौर प्रधानाध्यापिका अगस्त 2013 में  चार्ज लिया। जब उन्होंने चार्ज लिया तो विद्यालय बहुत ही दैनीय स्थित में था, तब से लगातार विद्यालय में परिवर्तन के लिए लगी रही। सबसे पहले उन्होंने सहायक अध्यापकों व शिक्षा मित्रों के सहयोग से पठन पाठन की उत्कृष्टता पर ध्यान केंद्रित किया उसमें उसमें उनके स्टाफ ने भरपूर सहयोग किया। उसके बाद उन्होंने बच्चों को डेक्स बेंच पर बैठाने का संकल्प लिया जिसके लिए उन्होंने अध्यापकों, गांव के लोगों व एक सामाजिक संस्था मेरा गांव मेरी  जिम्मेदारी के सहयोग से बच्चों को 2016 में ही बच्चों को सामान्य डेस्क बेंच पर बैठा दिया।

साथ ही चौदहवें वित्त से प्रधान के सहयोग से स्कूल की बाउंड्री कराई फिर कंपोजिट ग्रांट से स्कूल विकास में लग गई। आज इस स्कूल में वो सारी सुख सुविधाएं जो एक प्राइवेट कान्वेंट स्कूल में मिलते हैं जैसे बच्चे टैक्स बेंच पर बैठते हैं, हर क्लास में पर्याप्त प्रकाश के लिए बल्ब व गर्मी में हवा के लिए पंखे है। बच्चों लिए बुक लाइब्रेरी की ब्यवस्था है, लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए एक कामन राउंड टेबल है जिसमें कम से कम 8 से 10 बच्चे आसानी से चारों तरफ बैठकर पढ़ते हैं। स्कूल के क्लास रूम  बहुत ही सुसज्जित व व्यवस्थित है साथ ही ऑफिस भी शानदार है। बच्चों के खेल के लिए हमारे यहां पर्याप्त संसाधन है और प्रार्थना के लिए माइक के साथ स्पीकर भी है जिससे बच्चे प्रार्थना करते हैं। ड्रम के सहायता से स्कूल के बच्चों को शारीरिक व्यायाम कराया जाता हैं। बच्चों की भोजन के लिए किचन साफ सुथरा एवं सुव्यवस्थित है।