ऋषिकेश : दीक्षांत समारोह में शामिल यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन संग स्वामी चिदानंद

भास्कर समाचार सेवा
ऋषिकेश।
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और राज्यपाल उत्तरप्रदेश आंनदी बेन पटेल जी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय 87 वां दीक्षांत समारोह दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सहभाग किया। दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर वन्दे मातरम् और कुलगीत के साथ हुआ।

विश्वविद्यालय ने देश को दिये अद्भुत व्यक्तित्व: आंनदी बेन

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि नालंदा और तक्षशिला जैसे शिक्षण संस्थानों ने भारत को गौरवान्वित किया है जिसकी आज तक भी ख्याति है। मेडल लो पर जीवन को मॉडल बनाओ और दीये की तरह जलते रहे। जैसे दीया स्वंय जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है वैसे ही समाज के लिये जियें।

मेडल ले पर जीवन को मॉडल बनाए- स्वामी चिदानन्द

स्वामी ने कहा कि आज में मां गंगा के पावन तट से मां यमुना के तट पर आया हूं। गंगा और यमुना कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं करती और देती चली जाती है अपने जीवन को भी समाज सेवा और राष्ट्र सेवा में लगायें यही तो मानव जीवन की सार्थकता है।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 87वां दीक्षांत समारोह

उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने कहा कि इस विश्वविद्यालय ने देश को अद्भुत व्यक्तित्व दिये हैं आप सब छात्र-छात्रायें शिक्षा ग्रहण करें और विश्व में अपने राष्ट्र का नाम रोशन करें। इस अवसर पर आनंदी बेन पटेल ने संस्कृति भवन, छत्रपति शिवाजी मंडपम्, वन व्यू, जियो टैगिंग, डिजिटल लॉकर और काल सेंटर का लोकार्पण किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें