ज्वेलरी शोरूम में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, लाखों का नुकसान

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।नगर के मुख्य चौक बाजार में मक्खन लाल सर्राफ प्रतिष्ठान पर मंगलवार की देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी। प्रतिष्ठान से कुछ फासले पर पुलिस पिकेट के जवानों ने प्रतिष्ठान से धुआं और लपटें उठते देखकर सर्राफा कारोबारी और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। सूचना मिलते ही प्रतिष्ठान स्वामी अरुण कुमार सर्राफ, बिंदु सराफ, वैभव सराफ, उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष कपिल सराफ, अशोक कुमार, रमन, राकेश अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंच गए।
अग्निशमन दल के प्रभारी केएस जादौन, योगेश कुमार, विजेंद्र कुमार, असलम खान, नदीम, राहुल व अमरनाथ के अग्निशमन दस्ते ने तड़के लगभग तीन बजे भीषण आग पर कड़ी मशक्कत के साथ काबू पाया। भाजपा नेत्री एवं प्रतिष्ठान स्वामी बिंदु सराफ ने बताया कि प्रतिष्ठान में शार्ट सर्किट से आग लगी। अग्निकांड में लाखों के सोने, चांदी और आर्टिफिशियल आभूषण के साथ पूरा फर्नीचर जलकर राख हो गया। सीसीटीवी कैमरे के सर्किट को भी भारी नुकसान पहुंचा।

खबरें और भी हैं...