कैंसर से पीड़ित नहर में कूदा, पुलिस ने बचाया


घिरोर/मैनपुरी- सोमवार को कैंसर पीड़ित फगगी पुत्र गुलजारी बंजारा निवासी बड़ाहार थाना घिरोर नहर में जान देने की नीयत से कूद गया। नहर चैकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने नहर में घुसकर नहर में कूदे व्यक्ति को बचा लिया। नहर में पानी कम होने के फग्गी को बचाया जा सका अन्यथा कोई अनहोनी हो सकती थी। सूचना पर तुरन्त पहुँचे थाना प्रभारी निरीक्षक पहलवान सिंह ने फग्गी का सबसे पहले उपचार कराया व नहर में कूदने का कारण पूछा। फग्गी ने  बताया कि वह केंसर से पीड़ित है और इलाज के लिए पैसे नहीं है। इसलिए वह जान देना चाहता है। थाना प्रभारी ने पीड़ित को समझाबुझा कर घर वालों के साथ भेज दिया। नगर वासियों ने थाना प्रभारी की कार्य शैली की प्रशंसा की।

खबरें और भी हैं...