
4 सदस्यीय टीम के सहयोग से वीडियो के माध्यम से किया निरीक्षण
मैनपुरी – सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कायाकल्प योजना शुरू की गई है। इसके तहत अस्पताल की सेवाओं और सुविधाओं की पड़ताल की जा रही है। कायाकल्प की टीम ने आज मैनपुरी जिला अस्पताल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला अस्पताल की मैनेजर वरुणा पूनम के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम द्वारा कायाकल्प के अधिकारियों को वीडियो के माध्यम से जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा दिलाया गया तो वहीं मरीजों से भी सीधे बात कर कायाकल्प द्वारा व्यवस्थाओं की जानकारी जुटाने का काम किया गया है। कायाकल्प के तहत निरीक्षण के बाद अस्पतालों को ग्रेडिंग दी जाती है। सुविधाओं और संचालित सेवाओं के आधार पर ग्रेडिंग के आधार पर 70 फीसद अंक मिलने पर अस्पताल को केंद्र सरकार की तरफ से ग्रांट देने प्रावधान है। सरकार ने हर प्रदेश के कुछ चुनिदा शहरों में इस योजना को लागू किया है। जिनमे मैनपुरी के जिला अस्पताल को भी इस योजना में शामिल किया गया है।
शासन स्तर से मैनपुरी जिला अस्पताल को मिल चुका है 3 लाख रुपये का इनाम
मैनपुरी – शासन स्तर से सूबे के दर्जन भर से ज्यादा जिला चिकित्सालयों को कायाकल्प योजना में शामिल किया गया था।
इनमें जिला चिकित्सालय मैनपुरी भी शामिल था। जनवरी 2019 में लखनऊ से आई टीम ने अस्पताल का सर्वे किया था। अलग-अलग बिंदुओं पर कार्यवाही कराई गई थी। उसमें अस्पताल को 70 अंक मिले थे। उसके तीन महीने बाद मार्च-अप्रैल 2019 में दूसरी टीम ने 6 बिंदुओं पर सर्वे किया था। इस सर्वे में 75 अंक शासन स्तर से दिए गए थे, जिसके बाद शासन द्वारा अस्पताल प्रशासन को 3 लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया गया है।
इन बिंदुओं पर किया गया निरीक्षण
लॉउंड्री की व्यवस्था, गार्डन और हरियाली की व्यवस्था, अस्पताल परिसर में कूड़ा निस्तारण के प्रबंध, अस्पताल का मैनेजमेंट सिस्टम और एंबुलेंसों की स्थिति, यूपीएचएसएसपी से दी गई सुविधाओं का रख रखाव, स्टाफ की उपलब्धता, मरीजों से जाना व्यवस्थाओं का हाल।










