बॉलीवुड गैंग पर कंगना का फूटा गुस्सा, कहा- मैं उन्हें खत्म ना करूं तो वे मुझे ख़त्म कर देंगे-देखे VIDEO

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक बार सुर्ख़ियों में आ चुकी हैं. सुशांत के मौत के बाद उन्होंने बॉलीवुड के कई ऐसे राज़ खोले हैं, जिसे सुनकर सब लोग हैरान हुए हैं. बॉलीवुड की गैंग को फटकार लगाने वाली कंगना रनौत के खिलाफ कुछ लोगों ने आरोप लगाए हैं कि वह सुशांत की मौत के बहाने से अपना अजेंडा चला रही हैं . उन्होंने एक इंटरव्यू में उन सभी लोगों को चेतावनी दी जो उन्हें सुशांत के केस में बोलने से रोक रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह मनाली में ना होती तो उन्हें मार कर लटका दिया होता. उन्होंने अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए कहा कि में मरूंगी नहीं, मारकर निकलूंगी.

कंगना हमेशा से ही खुद पर लगे आरोपों का मुंह तोड़ जवाब देती हैं. उन्होंने एक न्यूज़ चैनल के साथ इंटरव्यू कर काफी लोगों के ऊपर अपना  गुस्सा ज़ाहिर किया हैं. जिन लोगों ने उन पर सुशांत की मौत का फायदा उठाने के आरोप लगाए थे, उन सभी को कड़ी चेतावनी भी दी हैं. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, “मैं तो यहां मनाली में हूं, अगर मुंबई में होती तो कब का इन्होनें मुझे पंखे से लटका दिया होता. जब मैंने इनके खिलाफ पहली बार राज़ खोले थे, तब इन्होनें बहुत कोशिश की थी कि किसी तरह मुझे जेल में दाल दें या मरवा डालें. तभी तो आज में सुशांत के लिए खड़ी हो पा रही हूं. अगर मैंने उस समय आवाज़ नहीं उठाई होती तो आज शायद इतना कुछ बताने को नहीं होता. मैं तो कितने सालों से बताती आ रही हूं.”

कंगना ने लोगों पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा, ” कुछ लोग यह कह रहे हैं कि मैं अपनी पर्सनल दुश्मनी निकलना चाहती हूं. क्यों न निकालू मैं अपनी दुश्मनी? यह मैंने मणीरकर्णिका की रिलीज़ के बाद कहा था कि मेरे लिए यह करो या मरो की स्तिथि है. मैं क्यों मरूं? मैं मार कर निकलूंगी. मैं मरूंगी नहीं. कौन है वो लोग जो मुझे कहते हैं कि तुम अपनी दुश्मनी निकाल रही हो? अगर में अपनी दुश्मनों को ख़त्म न करूं तो वह मुझे ख़त्म कर देंगे. मैं तो अपने दुश्मनों को ख़त्म करूंगी.

कंगना रनौत ने अपने हटर्स को ट्विटर पर चुनौती दी. उन्होंने अपने हटर्स को चुप रहने को कहा. उन्होंने ट्वीट किया, ” उन सभी के लिए जो मुझे बर्दाश करते देखना चाहते हैं. जो सुशांत की बुलिंग और हैरेसमेंट की शिकायतों को नज़रअंदाज़ करते हुए मुझे कह रहे हैं कि यह मेरे बारे में नहीं है. कृपया अपना मुंह बंद रखिए.”