कानपुर : 970 किलो प्रतिबंधित सामग्री जब्त, डेढ़ लाख रुपए की हुई वसूली

कानपुर। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी.एन. के आदेश पर नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण के नेतृत्व में प्रवर्तन दल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर देर रात नाके लगाए गए। चेकिंग में कारगिल पेट्रोल पंप के पास तीन लोडर प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लास ले जाते हुए पकड़े गए। एक लोडर 200 किलो ग्लास पनकी स्थित कानपुर क्लासिक फैक्ट्री से किदवई नगर सप्लाई के लिए ले जा रहा था। बाकी दो लोडर 770 किलो ग्लास अवस्थी ट्रेडिंग कंपनी, पनकी से लोड कर एक गाड़ी फतेहपुर और दूसरी नयागंज जा रही थी। 13 फरवरी की रात को प्रवर्तन दल द्वारा अवस्थी ट्रेडिंग कंपनी का एक ट्रक 1330 किलो ग्लास गोंडा ले जाते हुए पकड़ा गया था।

तीनों वाहनों को रात में ही नगर निगम लाकर पूरा माल जब्त कर लिया गया। तीनों गाडियों से कुल 970 किलो प्रतिबंधित सामग्री को जब्त किया गया और कुल डेढ़ लाख रुपए जुर्माने के रूप में राजस्व निरीक्षक अरविंद मिश्रा द्वारा वसूला गया।नगर आयुक्त ने प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण एवं उनकी टीम द्वारा किए गए उक्त कार्य की सराहना की।इस अभियान में प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र सिंह, हवलदार धनंजय, जितेंद्र सिंह, रामनरेश, इंद्रजीत, भूपेंद्र, राजेश, राज नारायण, जितेंद्र बहादुर इत्यादि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें