कानपुर : बीटेक के छात्र ने FB पर सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उठाया कदम

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दोस्तों द्वारा किए जा रहे ब्लैकमेल के चलते एक बीटेक के अंतिम वर्ष के छात्र ने फेसबुक पर सुसाइड नोट लिख पंखे के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर ली। जब मामा का बेटा कमरे में खाने के लिए भाई को बुलाने पहुंचा तो उसने देखा कि भाई फांसी के फंदे से झूल रहा था। आनन-फानन में परिजनों ने दरवाजा तोड़कर फंदे से उतारा और पास के निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, उन्नाव के हसन गंज में रहने वाले अजय अवस्थी का बेटा सत्यम अवस्थी (21) गंगा गंज निवासी मामा विनोद शुक्ला के साथ रहकर पनकी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान उसकी दोस्ती महिला मित्र अमिता और दोस्त शुभम्, आकाश, नितिन से हो गई थी लेकिन कुछ समय से सत्यम बेहद परेशान चल रहा था।

किसी बात को लेकर सत्यम को लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे

बताया जा रहा है कि उसके दोस्त वह महिला मित्र सत्यम को किसी बात को लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।सत्यम ने परेशान होगा दोस्तों को दो लाख रुपए भी दिए थे इसके बावजूद भी लगातार सत्यम का मानसिक उत्पीड़न सभी दोस्त मिलकर कर रहे थे। ब्लैक मेलिंग से परेशान होकर सत्यम ने कमरे में सुसाइड नोट व फेसबुक पोस्ट कर चारों दोस्तों के खिलाफ ब्लैक मेलिंग का आरोप लगाते हुए पंखे के सहारे फांसी लगा ली।

क्या बोले थाना प्रभारी
थाना प्रभारी पनकी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है। जो लोगो भी दोषी है। कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

खबरें और भी हैं...