कानपुर : धोखाधड़ी करने वालों पर दर्ज मुकदमा, फिर भी गिरफ्तारी करने में हिचकिचा रही खाकी

कानपुर। फजलगंज थाने में एक नामी डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा धोखाधड़ी व रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने के बाद दस दिन बाद भी पुलिस ने गिरफ्तारी का प्रयास नही किया है। जबकि मामले में गैर जमानतीय धारायें लगी है। फजलगंज थाने में रतन हाउसिंग डेवलपमेंट के अमृत सिंह चंदेल ने कम्पनी की आईडी समेत लाखों रूपये के धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। मुकदमें मे आरोप लगाया कि कम्पनी से जुड़े पंकज आर्या, उनकी पत्नी पूजा आर्या और बेटे सुवंश आर्या ने कम्पनी की आईडी के जरिये लाखों रूपये की धोखधड़ी की यही नहीं आईडी वापस देने के नाम पर दस लाख की रंगदारी मांगी गयी।

रतन हाउसिंग डेवलपमेंट के जिम्मेदारों ने कराया था मुकदमा

पूरे मामले में उच्चाधिकारियों द्वारा कम्पनी के दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। वहीं कम्पनी के जिम्मेदारों ने अफसरों को मामले की जानकारी देकर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिये गुहार लगायी थी। पर इतने बड़े मामले में पुलिस जांच के नाम पर आरोपियों पकड़ने के बजाये बचने का रासता दे रही है। इस मामले में यह भी सामने आया कि कम्ननी की सिक्रेट डिटेल डार्कवेब पर डालने की धमकी भी दी गयी है। पुलिस ने जिन धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है उसमें गिरफ्तारी न करना पुलिस की मंशा पर सवाल उठाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें