कानपुर : नवविवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, रुपये ना देने पर हत्या का आरोप

कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत नवविवाहिता का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंचे विवाहिता के घर वालो ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आवास विकास तीन निवासी ब्रजकिशोर शुक्ला ने पांच माह पहले अपनी बेटी रितु (28) की शादी पनकी के अहिल्याबाई होलकरनगर निवासी अनिल शुक्ला के बेटे ऋषभ से की थी।

रितु सर्वोदयनगर स्थित निजी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर काम करती थी। पिता ब्रजकिशोर के मुताबिक शादी के बाद से ही ऋषभ व उसके परिवारीजन रितु से व्यापार के लिए छह लाख रुपये मांग रहे थे। असमर्थता जाहिर करने पर पति ऋषभ, सास अनीता, ससुर अनिल व नंद- नंदोई उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे।

सुबह कई बार फोन करने के बाद भी रितु ने फोन नहीं उठाया। इस पर मायके पक्ष के लोग बेटी की ससुराल पहुंचे, जहां रितु का शव फंदे पर लटका देखा। पनकी थाना प्रभारी रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें