कानपुर : डिप्रेशन में आकर अधिवक्ता ने खुद को गोली से उड़ाया, मौत

कानपुर। ग्वालटोली में डिप्रेशन में आकर एक अधेड़ अधिवक्ता ने लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो खून से लथपथ शव कुर्सी पर पड़ा मिला। घटना की सूचना पर एसीपी समेत थाने की फोर्स पहुंची। फॉरेन्सिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है।

प्रथम दृष्टया सुसाइड के पीछे डिप्रेशन का मामला परिजनों ने बताया है। एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया, शनिवार की सुबह घटना की सूचना मिली। बताया गया कि मिलन गेस्ट हाउस के मालिक में से एक बुजुर्ग वकील परवेज मुनीर (69) ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली है।

इसके बाद पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। मौके से पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। वकील के घरवालों ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण और साफ हो सकेगा। एसीपी कर्नलगंज ने बताया कि उनकी पत्नी निशात परवेज ने बताया पति परवेज काफी समय से अवसाद ग्रस्त थे, उनका इलाज भी  एक बड़े डॉक्टर से चल रहा था। मृतक परवेज पेशे से वकील थे।

बीमार होने के कारण प्रैक्टिस के लिए कम ही जाया करते थे। बड़ा बेटा शारिक मुनीर दोहा (कतर) में होटल मैनेजर हैं, जबकि बेटी नगमी मुनीर अपने पति के साथ गुड़गांव में रहती है। परवेज अपने भाइयों असद, आरिफ और शादाब के साथ एक ही कैंपस में अलग-अलग फ्लैट में रहते थे। परवेज अपने 5 भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। बड़े भाई अरशद मुनीर की मृत्यु हो चुकी है। इससे पूर्व भी कई बार सुसाइड का प्रयास कर चुके थे। 2020 में भी फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस ने परिवार के सभी लोगों के बयान दर्ज कर रायफल को कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिये भेजा है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें